Support and resistance in hindi

 Support and resistance in hindi 

Support and resistance शेयर बाजार में एक बहुत बहुत बड़ा योगदान देता हैं इन्वेस्टर और ट्रेडर को 


स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर हो या ट्रेडर सभी लोगो को कम्पनी के शेयर का सपोर्ट और रेजिस्टेंस का जानकारी होना अति आवश्यक हैं, तो चलिए जानते हैं newgya के ब्लॉग मध्यम से support and resistance कैसे काम करता हैं इससे मार्केट में लाभ कैसे कमाए। 

  • Horizontal Support and resistance
  • Up trend support and resistance
  • Down trend support and resistance
  • Horizontal support breackout trade 
  • Horizontal resistance breackout trade 

Type of support and resistance 

सपोर्ट और रेजिस्टेंस (Support and resistance) 
दो प्रकार के होते हैं 

1 Horizontal support and resistance


2 trend line support and resistance

  • Horizontal support and resistance


Horizontal support and resistance दो horizontal line से मिल कर बनता हैं, यदि मार्केट अप साइड से या डाउन साइड से मूव करते हुऐ एक प्वाइंट पर आकर मार्केट एक जोन या दो लाइन के बीच में कुछ टाइम तक चलता हैं उसी को support and resistance करते हैं। 
  • UpTrend  support and resistance
अप ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तब काम करता हैं जब मार्केट अप ट्रेंड में मूव करता हैं, अप ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तब तक काम करेगा जब तक मार्केट अपने ट्रैंड को नहीं चेंज  





डाउन ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तब काम करता हैं जब मार्केट नीचे की तरफ चल रहा हैं यानि डाउन ट्रैंड में मार्केट मूव कर रहा हैं, तभी हम डाउन ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन ड्रॉ कर सकते हैं। 

Down trend support and resistance

डाउन ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तब काम करता हैं जब मार्केट डाउन ट्रेंड में मूव करता हैं, डाउन ट्रेंड सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तब तक काम करेगा जब तक मार्केट अपने ट्रैंड को नहीं चेंज नहीं कर लेता हैं।

  • Horizontal support breackout trade 
होरीजेंटल सपोर्ट ब्रेकआउट ट्रेड तब ले सकते हैं जब मार्केट एक जोन में कुछ टाइम से चल रहा हैं, जब जोन को ब्रेकआउट देता हैं तब हम ट्रेड ले सकते हैं 


Entry: होरीजेंटल सपोर्ट के ब्रेकआउट पर या रिटेस्ट के बाद  हम डाउन साइड एंट्री ले सकते हैं 


Sl: यदि स्टॉप लॉस 10 से 15 प्वाइंट का ले सकते हैं। 

Target: Horizontal support breackout trade 1:1,1:2,1:3 तक ले सकते हैं। लेकिंग आपको पार्सियल प्रॉफिट 1:1,1:2 पहले बुक कर लेना हैं। 

  • Horizontal resistance breackout Trade

होरीजेंटल resistance ब्रेकआउट ट्रेड तब ले सकते हैं जब मार्केट एक जोन में कुछ टाइम से चल रहा हैं,जब मार्केट जोन को ऊपर की ओर ब्रेकआउट देता हैं तब हम ट्रेड ले सकते हैं


Entry:होरीजेंटल resistance के ब्रेकआउट पर या रिटेस्ट के बाद हम अप साइड एंट्री ले सकते हैं


Sl:यदि स्टॉप लॉस 10 से 15 प्वाइंट का ले सकते हैं।


Target: Horizontal support breackout trade 1:1,1:2,1:3 तक ले सकते हैं। लेकिंग आपको पार्सियल प्रॉफिट 1:1,1:2 पहले बुक कर लेना
हैं। 

Conclusion: यदि हमारे द्वारा बताए गए सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी आपको समझ आए और इस जानकारी से आपको अपने ट्रेडिंग स्टाइल में बदलाव आया हों तो जरूर कॉमेंट में बताएगा। 

Thanks for watching blog (🙏🥰)

Support and resistance in hindi Support and resistance in hindi Reviewed by Akhilesh Chaudhary on मार्च 29, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.