What is stocks market in hindi

What is stocks market in hindi|शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है

What is stock market in Hindi के बारे में बात करेंगे,और शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है

What is stocks market in hindi

स्टॉक मार्केट को ही शेयर बाजार कहा जाता हैं। शेयर बाजार एक प्रकार के बाजार हैं उसमे कम्पनी के शेयर को खरीदा बेचा जाता हैं , जैसे आप लोग देखे होंगे सब्जी के मंडी में सब्जी मोल भाव पर खरीदा और बेचा जाता हैं , व्यसेही किसी कम्पनी के शेयर खरीदा बेचा जाता हैं लेकिन हम किसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के शेयर को डायरेक्ट नही करीद सके है ,उसके लिए जो भी कम्पनी अपनी शेयर को बेचना चाहत हैं, उसके लिए उस कम्पनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड करना होता हैं, भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिसने पहला हैं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और हैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) होता है,यानी जैसे सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने बेचने आते हैं ओसेही स्टॉक एक्सचेंज पर कम्पनी को लिस्टेड किया जाता है, यही से कंपनी के शेयर को खरीदा बेचा जाता हैं 

स्टॉक एक्सचेंज 
पहले के जमाने में स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए। स्टॉक एक्सचेंज में जाके लाइन में लगना पड़ता था तब शेयर को खरीदा और बेचा होता था आज से करीब 30,40 साल पहले,ऐसे बहुत सारे दिक्क्त का सामना करते हुए शेयर बाज़ार में काम करना परता था। इसी सब को देखते हुए जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकाश हुआ। वसेही–वसेही स्टॉक एक्सचेंज ने बदलाब लागा, जब से इंटरनेट चालू हुआ, तब से स्टॉक एक्सचेंज ने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया। यानी ऑनलाइन होने के बाद आपने फोन या लैपटॉप किसी ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन शेयर को खरीद बेंच सकते हैं,इससे बहुत सारे दिक्कत से छूट कारा हुआ अब कोई भी कही भी रह कर ऑनलाइन इन्वेस्ट ,ट्रेडी एत्यादि कर सकता है,


कम्पनी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से कई तरह के स्कीम लाते हैं, जैसे सब्जी मण्डी में कई तरह के सब्जी ओसेही कम्पनी भी स्कीम लाते जैसे (IPO, mutually fund, Investment,Trading,sIP) यदि स्कीम कंपनी लाते रहता हैं, इन्वेस्टर के लिए 


शेयर बाज़ार को कई लोग गैमलिंग समझा हैं , लेकीन आपके जानकारी के लिए बता दे की शेयर बाजार गैमलिंग नही हैं गैमिलंग  उसके लिए होता हैं, हो मार्केट के बारे नही ज्ञान नहीं हैं , और जुआ के तहत शेयर बाज़ार में काम करता हैं, जो लोग प्रोपर ज्ञान के साथ मार्केट में काम करता हैं उसको मार्केट को बिजनेस के तरत देखन चाइए और काम करना चहिए,

जब हम किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो,उस कंपनी के पटनार बन जाते हैं कुछ दिन के लिए। यही उस कंपनी का शेयर है हमारे पास तब तक उस कंपनी का मालिक आप होते हैं, उस कंपनी को लाभ होगा तो आपके भी होगा, लेकिन उस कंपनी को हानि होगा तो आपका भी होगा। 

शेयर बाजार रिक्शी बहुत हैं इसीलिए पहले आपको अच्छे से शेयर बाज़ार का नॉलेज ले लेना चाहिए तभी , शेयर बाज़ार में आना चाहिए,


Conclusion अब  आप लोग  अच्छे से स्टॉक मार्केट के बारे में समझ गए होंगे की स्टॉक मार्केट होता क्या है, What is stocks market in hindi 

और भी स्टॉक मार्किट को जानने के लिऐ नीचे लिंक पर क्लिक करे 👇

Intraday trading strategy in hindi

Intraday trading in Hindi

Candlestick pattern book

Price Action Trading book

What is stocks market in hindi What is stocks market in hindi Reviewed by Akhilesh Chaudhary on फ़रवरी 01, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.