Reversal chart pattern in hindi।

  • Reversal chart pattern in hindi। 

पीछले ब्लॉग में न्यूरल चार्ट  पैटर्न के बारे में बात किए थे। आज  Reversal chart pattern in hindi के बारे में बात करेगें।  

Reversal chart pattern in hindi। 

रिवर्सल चार्ट पेटर्न एक ऐसा चार्ट पेटर्न हैं जो ट्रेंड को चेंज कर सकता हैं, जैसे कि मार्किट अप ट्रेंड में चल रहा है, रेजिस्टेंस के पास  कोई रिवर्सल चार्ट पेटर्न बनता हैं, तो ओहा से मार्किट का ट्रेन्ड चेंज हो सकता हैं, यही अप ट्रेंड से डॉन ट्रेंड में जा सकता हैं। उसी को रिवर्सल चार्ट पेटर्न कहा जाता हैं। 

Types of Reversal chart pattern in hindi

रिवर्सल चार्ट पेटर्न में निम्न चार्ट पेटर्न होते हैं, नीचे में सभी चार्ट पेटर्न का उल्लेख किया है। 

  • Double Top
  • Double bottom
  • Triple Top
  • Triple bottom
  • Head and shoulders
चलिए तो चार्ट पेटर्न को बारीकी बारीकी से समझते हैं। 

Double Top chart pattern in hindi(डबल टॉप चार्ट पेटर्न):

Double Top chart pattern को सबसे अच्छा चार्ट पेटर्न माना चाट हैं , क्योंकि ज्यादा तर यह चार्ट पेटर्न स्टॉक और इंडेक्स में बनता हैं, यह चार्ट पेटर्न लगभग इंट्रादे ट्रेंडी में प्रत्येक दिन बनता हैं, इसीलिए यह चार्ट पेटर्न सब के पसंदीदा होता हैं,
Double Top chart pattern(डबल टॉप चार्ट पेटर्न) यह चार्ट पेटर्न सपोर्ट या रेजिस्टेंस के पास बनता हैं।
चलिए एक एग्जाम्पल से समझते हैं, मान लीजिए मार्किट ऊपर जा रहा है, लेकिन रेजिस्टेंस के पास डबल टॉप चार्ट पेटर्न बनता हैं, तो वहा से ट्रेंड रिवर्सल यानी बदल सकता हैं,
डबल टॉप चार्ट पेटर्न में का फॉर्मर्शन M पैटर्न भी कहा जाता हैं, यानी M जैसा दिखता है। 


Entry:डबल टॉप चार्ट पेटर्न में कंफर्मेशन के बाद जैसे डबल टॉप चार्ट पेटर्न के लो को ब्रेक कर्ता हैं आप इंट्री ले सकते हैं। 

Double bottom chart pattern in hindi:

Double bottom chart pattern(डबल बॉटम चार्ट पेटर्न)   लोकप्रिय चार्ट पेटर्न होता हैं , क्योंकि प्रत्येक दीन यह चार्ट पेटर्न बनते दिखाता है, यह चार्ट पेटर्न सपोर्ट पर बनता हैं, जैसे डबल टॉप चार्ट पेटर्न में का फॉर्मर्शन w पैटर्न भी कहा जाता हैं, यानी w जैसा दिखता है। इसीलिए इसे Double bottom chart pattern कहा जाता हैं।

चलिए एक एग्जाम्पल से समझते हैं। मान लीजिए मार्किट डाउन ट्रेंड में चल रहा हैं, लेकिन सपोर्ट के पास या सपोर्ट पर Double bottom chart pattern बनता हैं तो हमे समझना चाहिए कि मार्किट वहा से अपने ट्रेन को रिवर्स यानी चेंज कर सकता हैं। 

Entry:डबल बॉटम चार्ट पेटर्न में कंफर्मेशन के बाद जैसे डबल टॉप चार्ट पेटर्न के लो को ब्रेक कर्ता हैं आप इंट्री ले सकते हैं। 

  • Triple Top chart pattern in hindi
Triple Top chart pattern in hindi 

जैसे की नाम से ही पता चलता हाई की ट्रिपल चार्ट पेटर्न कैसे बनता हैं चलाइए जानते हैं
जब मार्केट अप ट्रेंड में हैं और रेजिटेंस पर जाते टीन टाइम करता हैं और रेसिटेंस को ब्रेक नहीं कार्य हैं तो हमे समझना चहिए की ट्रेंड चेंज होने की संभावना हैं

चालिए एक एग्जाम्पल से समझते हैं मान लीजिए कि मार्किट डाउन ट्रेंड में चल रहा हैं Support के पास ट्रिपल टॉप बनता हैं तो हमे समझना चाहिए की मार्केट का ट्रेंड अब रिवर्स यानी चेंज होने वाले हैं।
Entry: ट्रिपल टॉप चार्ट पेटर्न में कंफर्मेशन के बाद जैसे ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न के हाई को ब्रेक करता हैं आप इंट्री ले सकते हैं

  • Triple bottom in hindi
 
Triple bottom in hindi जैसे की नाम से ही पता चलता हैं की ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न कैसे बनता हैं चलाइए जानते हैं 
जब मार्केट अप ट्रेंड में हैं और रेजिटेंस पर जाते टीन टाइम करता हैं और रेसिटेंस को ब्रेक नहीं कार्य हैं तो हमे समझना चहिए की ट्रेंड चेंज होने की संभावना हैं 


चालिए एक एग्जाम्पल से समझते हैं मान लीजिए कि मार्किट डाउन ट्रेंड में चल रहा हैं Support के पास ट्रिपल टॉप बनता हैं तो हमे समझना चाहिए की मार्केट का ट्रेंड अब रिवर्स यानी चेंज होने वाले हैं।  

Entry:ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न में कंफर्मेशन के बाद जैसे ट्रिपल बॉटम चार्ट पेटर्न के हाई को ब्रेक करता हैं आप इंट्री ले सकते हैं

  • Head and shoulders in hindi
Head and shoulders चार्ट पैटर्न एक रिवर्सल चार्ट पैटर्न हैं जो कि अप ट्रेंड में भी बनता और डाउन ट्रेंड में बनता हैं यानि मार्केट अप ट्रेंड में चल रहा हैं, रेजिस्टेंस के पास हेड एंड शोल्डर्स बनता हैं तो,मार्टेक रेजिस्टेंस के पास से रिवर्स हो सकता है , यानी डाउन ट्रेंड में चल सकता हैं। और यही मार्केट डाउन ट्रेंड में चल रहा हैं, सपोर्ट के पास हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न बनता हैं तो हमे समझना चाहिए कि सपोर्ट के पास से मार्केट रिवर्स हो सकता हैं, यानी अप ट्रेंड में चल सकता हैं।

(हेड एंड शोल्डर्स)Head and shoulders चार्ट पैटर्न बनता कैसे हैं।
Head and shoulders चार्ट पैटर्न जैसा की नाम से ही पता चलता हैं, जैसे एक इंसान के दोनो कंधा और एक मुंडी
को मिला कर देखा जाय तो वेसह दिखता हैं

Entry: हेड एंड शोल्डर्स चार्ट पेटर्न में कंफर्मेशन के बाद जैसे हेड एंड शोल्डर्स चार्ट पेटर्न के हाई को ब्रेक करता हैं आप इंट्री ले सकते हैं


  • Rule of Reversal chart pattern in hindi

  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न ज्यादा तर इंट्रा दे ट्रेडिंग में बनता हैं
  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न को ट्रेड तब करना है, जब सपोर्ट या रेजिस्टेंस के पास बनता हैं 
  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अलावा कही और बनता हैं तो ट्रेड नही कारण हैं 
  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न में इंट्री लेना से पहले मल्टीपल कंफर्मेशन ले लेना हैं अभी को एंट्री लेना हैं
  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न को ट्रेड करने से पहले रिस्क रिवार्ड पहले ही सोच लेना हैं 
  • रिवर्सल चार्ट पैटर्न में स्टॉप लॉस जरूर लगाना है। 

Conclusion: जैसा कि आप लोग जान चुके हैं कि रिवर्सल चार्ट पैटर्न क्या हैं, और कैसे काम करता ,और कितने प्रकार के होते हैं। और रिवर्सल चार्ट के रूल इत्यादि के बारे जान हैं। लेकिन चार्ट पैटर्न जाने से आप ट्रेडर नही बन पाएंगे क्योंकि जो भी आ आप ने सीखा हैं उसको लाइव मार्केट में प्रैक्टिस करना होगा। तभी आप अच्छे यानी प्रोफिटेबल बन सके हैं। 

Chat pattern in handi


Price Action Trading book


Candlestick pattern book

Reversal chart pattern in hindi। Reversal chart pattern in hindi। Reviewed by Akhilesh Chaudhary on फ़रवरी 04, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.