Chat pattern in handi।neutral pattern in hindi

Chat pattern in handi।neutral pattern in hindi। चार्ट पैटर्न क्या हैं। 

Chat pattern in handi।neutral pattern in hindiचार्ट पैटर्न क्या हैं।,डिसेंडिंग ट्रायएंग्ल चार्ट पैटर्न इत्यादि से रिलीटेड आज बात करेंगे

चार्ट पैटर्न क्या हैं। what is chart pattern in hindi 

चार्ट पैटर्न हमे यह दरसता की खरीदारों और बिक्रेताओ द्वारा जो प्राइज में गातीविधि होता है, उस प्राइस लेवल पर बायर का कंट्रोल है या सेलर का इसी को जाने के लिए चार्ट पैटर्न का प्रयोग करते हैं , उसी के हिसाब से ,चार्ट पैटर्न के सहायता से हम सही प्राइज पर मार्किट में एंट्री ले सकते हैं।
दूसरी भाषा में बताए तो, चार्ट पैटर्न से हमे पता चलता हैं की मार्केट कके मूड भी क्या हैं , यानी मार्केट अभी किस साइड जाने में इंट्रेस्ट है हम चार्ट पैटर्न के सहायता से उसी साइड ट्रेड कर सके हैं।  

आपके जानकारी के लिए बाते दे की चार्ट पैटर्न  ज्यादा तर Intraday ट्रेंडिग में उपयोग होता हैं,
 
इसमें यह ध्यान देने वाले बात है, कोई भी चार्ट पैटर्न 100 %पार्सेंट एक्यूरेट कभी नही होता हैं आपके 10 मेसे 6,7, बार आप सही हो सके है और 2 से 3 बार आप गलत हो सकते हैं, 

अगर आपका लॉस हो रहा हो, तो लॉस को जल्द से जल्द कट कर लेना हैं, और प्रॉफिट हो रहे हो तो , आपके होल्ड करना चाहिए 

शेयर बाजार चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं। Types of chart pattern

स्टॉक मार्केट में चार्ट पैटर्न तीन प्रकार के होते हैं , जो कुछ इस प्रकार हैं

  • Neutral chart pattern
  • Reversal chart pattern
  • Continuation chart pattern

तीन चार्ट पैटर्न में से आज हम न्यूट्रल चार्ट पार्टन  पर बार करेंगे और बाकी अगले दिन चार्ट पैटर्न को बार करेगें। चालिए सुरू करते हैं,न्यूट्रल चार्ट पार्टन के के बारे में। 

न्यूट्रल चार्ट पैटर्न क्या हैं। What is neutral pattern in hindi


Neutral चार्ट पैटर्न मतलब यह होता हैं, मार्केट के कुछ टाइम से एक जॉन में हैं , यानि मार्केट का कोई ट्रैंड नही हैं, मार्केट जिस साइड ब्रेक करेगे न्यूट्रल चार्ट पैटर्न जॉन को मार्केट उसी दिशा में चलेगा। 
चालिए इसे उदाहरण से समझते हैं, मार्केट कुछ टाइम से न्यूट्रल चार्ट पैटर्न में है  जैसे ही न्यूट्रल चार्ट पैटर्न का ब्रेक आउट देता हैं मार्केट उसी दिशा में चलता हैं। न्यूट्रल चार्ट पैटर्न के ब्रेक आउट के बाद पिछले ट्रेंड के साथ चलेगा।  




















Neutral चार्ट पैटर्न के कई तरीकों के पैटर्न होते हैं, जिनका उल्लेख नीचे दिया गया हैं,👇

Neutral चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं।  How many types of chart patterns are there?

Neutral चार्ट पैटर्न 4 प्रकार के होते हैं। कुछ इस प्रकार

  • Descending Triangle
  • Ascendig Triangle
  • Symmetrical Expanding Triangle
  • Symmetrical Contracting Triangle 

इन सभी चार्ट पैटर्न को नीचे अच्छा से समझाया गया हैं, neutral चार्ट पैटर्न कैसे काम करता हैं, आप इस चार्ट पैटर्न के कैसे लाभ ले सकता है,

  • Neutral chart pattern in hindi। Descending Triangle in hindi 

डिसेंडिंग ट्रायएंग्ल चार्ट पैटर्न एक मंदी को जारी रखने वाला पैटर्न हैं, जो एक डाउन ट्रेड में दिखाई देता हैं, होरीजेंटल लाइन और ऊपर से ट्रेंड लाईन दर्शाता हैं, कि सैलर काम किमतो पर शेयर बेचने को तैयार हैं, और बायर के तुलना में अधिक सेलर हैं, इस पैटर्न में होरीजेंटल लाइन के नीचे ब्रेक होता हैं ब्रिक के साथ कैंडल का क्लास होना चाहिए,
डिसेंडिंग ट्राइएंगल 
Entry: डिसेंडिंग ट्रायएंग्ल चार्ट पैटर्न के जैसे ही होरीजेंटल लाइन को ब्रेक करता हैं, और कोई बेयरिश कैंडल का क्लोज होता हैं तो इंट्री ले सकते हैं। 


Target : डिसेंडि ट्रायंगल मे पहला टारगेट 1:1 रेसियो को लेना है जो की पार्सियल टारगेट होता पहले पार्सियल टार्गेट पर कुछ प्रॉफिट को बुक कर लेना है उसके बाद आप अगले टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं, दूसरा टारगेट 1:2 और तीसरा टारगेट 1:3 का ले  सकते हैं,

Ascendig Triangle in hindi :

एसेंडिग ट्रायंगल एक अप ट्रेंड को जारी रखने वाला पैटर्न हैं, जो अप ट्रेंड में दिखाई देता हैं,जो यह दर्शाता ऊपरी होरीजेंटल लाईन पर  मार्केट रेजिस्टेंस  ले रह है और निचले ट्रेंड लाईन यह दर्शाता हैं , कि मार्केट अप ट्रेंड में हैं, यानि एसेंडिग ट्रायंगल पैटर्न यह दर्शाता है की बायर स्ट्रोंग है सैलर के अपेक्षा
Ascending Triangle 

Entry : एसेंडिग ट्रायंगल पैटर्न में आप एंट्री तब ले सकते हैं, जब एसेंडिग ट्रायंगल के ऊपरी होराइजेंटल लाईन का ब्रेक आउट होते है ,एक बुलिश कैंडलस्टिक  के सात तो आप बुलिश कैंडलस्टिक के क्लोज के हाई पर इंट्री ले सकते हैं,

Target: एसेंडिग ट्रायंगल पैटर्न में पहला टारगेट 1:1 रेसियो को लेना है जो की पार्सियल टारगेट होता पहले पार्सियल टार्गेट पर कुछ प्रॉफिट को बुक कर लेना है उसके बाद आप अगले टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं, दूसरा टारगेट 1:2 और तीसरा टारगेट 1:3 का ले सकते हैं,

  • Symmetrical Expanding Triangle 

सिमेट्रीकल एक्सपेनडींग ट्रायंगल एक न्यूटल चार्ट पैटर्न हैं,जो डाउन ट्रेंड या अप ट्रेंड दो साइड बनता सकता है, सिमेट्रीकल एक्सपेनडींग ट्रायंगल चार्ट पैटर्न के जिस साइड ब्रेक होगा , उस साइड मार्केट मूव करेगा।

Symmetrical Expanding triangle pattern 

सिमेट्रीकल एक्सपेनडींग ट्रायंगल पैटर्न तो ट्रेंड लाईन से मिल कर बनता हैं, एक प्वाइंट से सुरू होकर दोनो ट्रेंड लाईन एक दूसरे के अपोजिट चलते जाते कही एक प्वाइंट पर जिस साइड ब्रेक करता हैं प्राइज उस ही साइड मूव करता हैं।




Entry: सिमेट्रीकल एक्सपेनडींग ट्रायंगल पैटर्न में आप एंट्री तब ले सकते हैं, जब एसेंडिग ट्रायंगल के ऊपरी होराइजेंटल लाईन का ब्रेक आउट होते है ,एक बुलिश कैंडलस्टिक के सात तो आप बुलिश कैंडलस्टिक के क्लोज के हाई पर इंट्री ले सकते हैं,


Target: पैटर्न में पहला टारगेट 1:1 रेसियो को लेना है जो की पार्सियल टारगेट होता पहले पार्सियल टार्गेट पर कुछ प्रॉफिट को बुक कर लेना है उसके बाद आप अगले टार्गेट के लिए होल्ड ककर सकते हैं, दूसरा टारगेट 1:2 और तीसरा टारगेट 1:3 का ले सकते हैं,


  • Symmetrical Contracting Triangle
सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न एक न्यूट्रल पैटर्न हैं जो कि दोनो ट्रेंड में बन सकता है, यानी अप ट्रेंड में भी और डाउन ट्रेंड में भी सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न बन सकता है, सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न का जिस साइड ब्रेक करेगा, मार्केट उसी साइड ज्यादा तर मूव करेगा ,

Symmetrical contracting triangle pattern 

सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न दो ट्रेंड लाईन से बनता हैं जैसे एक ट्रेड लाइन अप ट्रेंड से और एक ट्रेंड लाईन डाउन ट्रेंड से आता हैं और एक प्राइस पर दोनो मिल जाता हैं,
उसी को सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न कहा जाता हैं,


Entry :सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल पैटर्न में आप एंट्री तब ले सकते हैं, जब एसेंडिग ट्रायंगल के ऊपरी होराइजेंटल लाईन का ब्रेक आउट होते है ,एक बुलिश कैंडलस्टिक के सात तो आप बुलिश कैंडलस्टिक के क्लोज के हाई पर इंट्री ले सकते हैं,


Target:सिमेट्रीकल कॉन्ट्राकटिंग ट्रायंगल चार्ट पैटर्न में पहला टारगेट 1:1 रेसियो को लेना है जो की पार्सियल टारगेट होता पहले पार्सियल टार्गेट पर कुछ प्रॉफिट को बुक कर लेना है उसके बाद आप अगले टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं, दूसरा टारगेट 1:2 और तीसरा टारगेट 1:3 का ले सकते हैं,

Conclusion:
Chat pattern in handi,neutral pattern in hindi। चार्ट पैटर्न क्या हैं यदि के बाते में आप को अच्छे से समझ आ गया होगा। 






Chat pattern in handi।neutral pattern in hindi Chat pattern in handi।neutral pattern in hindi Reviewed by Akhilesh Chaudhary on फ़रवरी 02, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.