Intraday trading in Hindi,Intraday trading time, Intraday trading Tips
आज बात करने वाले हैं कि Intraday trading क्या होता हैं, और कैसे किया जाता हैं,Intraday trading किस time किया जाता हैं और लास्ट में Intraday Trading से रिलेटेड कुछ Tips भी देंगे, तो आपलोगो से एक निवेदन हैं को पूरे आर्टिकल article को जरूर पढ़े।
Intraday trading in Hindi:इंट्राडे ट्रेडिंग इन हिंदी
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है(Intraday Trading) को ही Day trading कहा जाता हैं,Intraday Trading में आप किसी भी company के शेयर को एक ही दिन में खरीदना और बेचना (Buy and Sell) होता हैं,
Example:
चलिए एक एग्जाम्पल (Example) से समझें हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) को, मान लीगिए मार्केट (market) सुबह 9:15am में खुलता हैं, और 3:30pm पर मार्केट (market) बंद हों जाता हैं, लेकिन हम लोगो एक 9:15am se 3:30pm के बीच मे हमे Buy and Sell करना होता हैं, इसी को Intraday trading कहा जाता हैं दूसरे भाषा में बोले तो जब मार्केट ओपन होता हैं तब से market close तक Trading करेंगे उसे ही इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading) कहा जाता हैं
Intraday trading time,इंट्राडे ट्रेडिंग टाईम:
Intraday Trading करने का टाइम हैं,सुबह 9:15amसे3:30pm तक होता है
Intraday trading अगर आप momentum trading करना चाहते है तो आपको सुबह 9:15 Am से trading करना होगा। Momentum trading सिर्फ 9:45am तक होता हैं। और momentum trading High Riski होता हैं क्योंकि momentum trading बहुत high volatile होता हैं Direction trading का timing 9:45am से start होता है,Direction trading मार्केट कुछ time तक एक side में चलता हैं , इसीलिए Direction trading में momentum trading से थोड़ा कम Riksi होता है, Sideways trading 11:00 से start होता हैं और 1:00 बजे तक रहता है Sideways option Seller के लिऐ होता हैं option buyer का नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें thita decay बहुत होता है और thita option Seller के Faber में काम करता हैं , इसीलिए sideways trading option buyer को नहीं करना चाहिए। फिर 1:00 बजे से 3:30 तक direction Trading होता हैं
1.momentum trading 9:15am–9:45am तक
2. Directional trading 9:45am –11am तक
3. Sideways trading 11:00am–1:00pm तक
4. Directional trading 1:00pm–3:30pm तक
होता हैं,
Intraday trading Tips। इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स:
हमारे हिसाब से trading में Tips नही होता है tips नही होता Trading में सिर्फ Rule Regulations,Risk manegment, Emotion control, Technical analysis, Candlestick chat pattern इत्यादि, चीज की जरूरत होता हैं Trading मे। चलिए आप सभी के लिऐ Intraday rule बताते हैं Tips के रूप में।
Tips (Rule):
1. Intraday Trading करने से पहले आपको अपनी Risk Reward Find कर लेना, हैं
2. अगर आप Beginner है तो आपको दिन में एक से दो ही trade लेना है
3. अगर आपका किसी दिन बड़ा लॉस (Big Loss) हो जाता हैं, तो उस दीन आपने सेटअप(Setup)को बंद करके किसी अच्छे जगह गुमने चले जाना है,
4. जब आपका setup हो तभी Trade लेना है, आपके लगने से trade न करे।
5.लॉस में में छोटा सा loss book kare , और प्रॉफिट में hold kare ,
I hope ki हमारे द्वारा बताए गया सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आया होगा। Intraday trading के बारे में
Thank you for watching me websites newgya.site
Intraday trading in Hindi || Intraday trading time, Intraday trading Tips
Reviewed by Akhilesh Chaudhary
on
जनवरी 25, 2024
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: